स्वीप कार्यक्रम के तहत समाहरणालय परिसर में मतदाता जागरुकता कैंडल मार्च का आयोजन किया गया
लातेहार :जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने कैंडल जलाकर मतदाता जागरुकता कैंडल मार्च की शुरूआत की। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने मौके पर उपस्थित सभी पदाधिकारियों, कर्मियों, जनप्रतिनिधियों, छात्र-छात्राओं आदि को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए मतदाता शपथ ग्रहण कराया। उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया गया कि स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत विधानसभा चुनाव के निमित्त मतदाताओं को मतदान के महत्ता के प्रति जागरुक करने व मतदान के दिन बूथों पर जाकर मतदान करने के लिए प्रेरित करने की दिशा में जिला अंतर्गत विविध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में आज जिला प्रशासन के तत्वाधान में मतदाता जागरूकता कैंडल मार्च का आयोजन किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक करना है। इससे अधिक से अधिक लोग मतदान के लिए घरों से बाहर आएं और मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी हो सकें। साथ ही सभी को मतदान के प्रति जागरूक किया जा सकें।*
कैंडल मार्च समाहरणालय परिसर से रवाना होकर कारगिल पार्क में समाप्त हुआ। इस दौरान जिला स्तरीय पदाधिकारी, छात्र-छात्राओं ने “सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो” आदि नारे लगाए। इस अवसर पर मतदाता जागरूकता संबंधित स्लोगन लिखी तख्तियों द्वारा मतदाताओं को जागरूक किया गया।
इस दौरान सभी को लोकतंत्र में मतदान की आवश्यकता के बारे में बताया एवं विधान सभा निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान हेतु सभी को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान सभी के द्वारा मतदान नारों का भी उदघोष किया गया। जिसमें सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, कर्मी , के छात्र छात्राओं , ने बढ़चढ़कर भाग लिया।