इजराइल में पीएचडी की पढ़ाई कर रही विनीता घोष लौटी झारखंड,पीएम मोदी के प्रति जताया आभार

रांची: भाजपा महिला मोर्चा की टीम ने रातु रोड निवासी विनीता घोष और उसके परिजनों से मुलाकात की। विनीता घोष इजराइल में पीएचडी की पढ़ाई कर रही है और पिछले डेढ़ साल से वहां रह रही थी। किंतु कुछ दिनों से युद्ध के कारण इजराइल का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। और ऐसे में अपने देश वापस लौटने की गुंजाइश नहीं दिख रही थी किंतु प्रधानमंत्री मोदी ने ऑपरेशन अजय के माध्यम से इजराइल में फसें छात्रों को वापस लाने का काम किया।
विनीता और उनके परिजन प्रधानमंत्री मोदी जी,विदेश मंत्री जयशंकर और इजराइल के राजदूतों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके पहल के कारण पहली फ्लाईट से अपने घर और परिजनों के पास लौटने का मौका मिला।
विनीता ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वे लगातार झारखंड के लोगों के बारे में जानकारी प्राप्त करते रहे हैं। समय पर उन्होंने हर संभव मदद भी की है।
मिलने वालों में प्रशिक्षण सह प्रमुख डॉ राजश्री जयंती,प्रदेश महामंत्री श्रीमती मंजुलता दुबे,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुश्री लक्ष्मी कुमारी,कार्यसमिति सदस्य श्रीमती बबिता झा,श्रीमती जयश्री इंदवार शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *