श्मशान घाट के जमीन को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध
बेतिया/ राजेश कुमार ,बैरिया प्रखंड क्षेत्र के बगहि रतनपुर और मियांपुर पंचायत के सीमा क्षेत्र मे श्मशान घाट पर कचरा प्रबंधन ग्रह बनाया जा रहा था जिसको लेकर मियांपुर पंचायत के सैकड़ों ग्रामीणों ने खुलकर विरोध किया विरोध करते हुए ग्रामीणों का कहना है कि मोतीझील श्मशान घाट पर बरसों से हमारे पीढ़ी का दाह संस्कार होते आ रहा है। जो बगही रतनपुर पंचायत के मुखिया के द्वारा कचरा प्रबंधन बनाया जा रहा है। जिससे हम सभी ग्रामीणों का दाह संस्कार करने के लिए श्मशान घाट की जगह नहीं रह जाएगी जिसको लेकर सैकड़ों ग्रामीण एकजुट होकर एक स्वर में आवाज उठाते हुए बोले की यहां पर कचरा प्रबंधन गृह नहीं बनाया जाएगा । जब इस बारे में बगही पंचायत के मुखिया पति कृष्णा राम का कहना है कि यह भूमि बगही रतनपुर पंचायत के क्षेत्र में आता है जिस पर कचरा प्रबंधन तथा सौदा गिरी बनाने का प्रक्रिया किया जा रहा था लेकिन ग्रामीणों के विरोध के वजह से कार्य अभी बंद है। वहीं ग्रामीण लाल बहादुर महतो सुनील चौधरी लाल बाबू चौधरी सकलदेव चौधरी पिंटू कुमार कुंदन कुमार लाख देव साह मनोज कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीणों का कहना है कि मुखिया द्वारा दिग्भ्रमित कर सौदा ग्रह के नाम पर कचरा प्रबंधन गिरीह बनाया जा रहा है जो सरासर गलत है और ऐसा हम सब ग्रामीण नहीं होने देंगे इसके लिए ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी लिखित आवेदन देने के लिए बोल रहे थे ।