श्रमदान कर ग्रामीणों ने बनाई सड़क,वोट मांगने वालों को देंगे मुंहतोड़ जवाब
बरकट्ठा:- प्रखंड क्षेत्र के आदिवासी बहुल पंचायत चेचकपी के ग्राम धोबारी में ग्रामीणों ने श्रमदान कर सड़क बनाई ।विदित हो कि आजादी के सात दशक बाद भी यहां के लोग सड़क मार्ग से वंचित हैं। रोजमर्रा की सामग्री की खरीददारी के लिए इन्हें बरकट्ठा बाजार आना पड़ता है लेकिन रास्ते में लगभग 2 किलोमीटर जंगल से होकर इन्हें गुजरना पड़ता है ।वही आपसी सहमति से ग्रामीणों ने सड़क बनाने का कार्य प्रारंभ किया और मिट्टी मोरम देकर लगभग दो किलोमीटर तक सड़क बनाई ।सड़क निर्माण कार्य धोबारी से लेकर पिपराही मोड़ तक किया गया। वहीं धोबारी के ग्रामीण जनप्रतिनिधियों के रवैया से बेहद नाराज दिखे। ग्रामीण ललन कुमार सिंह का कहना है कि जनप्रतिनिधि वोट मांगने आएंगे तो हम उन्हें मुंहतोड़ जवाब देंगे ।उनकी गाड़ियों को गांव तक घुसने नहीं देंगे। सड़क के लिए हम लोगों ने कई जनप्रतिनिधियों को कहा लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। श्रमदान कर सड़क बनाने वालों में भुनेश्वर सिंह, दिनेश सिंह, राजू सिंह, बसंत सिंह ,पुनीत सिंह, सुदामा देवी, सुनीला देवी, झालो देवी ,आरती देवी समेत दर्जनों की संख्या में महिला पुरुष शामिल थे।