ग्रामीणों ने प्रेमी जोड़े को पकड़ा, शादी कराई और कमरा भी दिलाया

गोड्डाः गोड्डा में प्रेमी जोड़े को ग्रामीणों ले रासलीला करते पकड़ लिया। फिर क्या था दोनों की शादी करा दी गयी. हुआ यूं कि गोड्डा के रामगढ़ रोड स्थित बायोडायवर्सिटी पार्क के नजदीक रविवार रात जंगल में ग्रामीणों ने प्रेमी युगल को पकड़ा। जानकारी के अनुसार युवती मालटोला पथरा की रहने वाली बताया जाती है. वहीं युवक गाईछांद का रहने वाला है. प्रेमी जोड़े को पहले ग्रामीणों ने पकड़ पास के गांव मुर्लीडीह लेकर पहुंचे जहां सभी ने प्रेमी जोड़े की जबरदस्ती शादी करा दी. बताया जाता है कि गांव के ही एक लोग ही पुरोहित बन कर काली मंदिर में दोनो की शादी कर दी. ग्रामीणों ने खुद के पैसे से ही वरमाला और सिंदूर ला युवक के हाथ मे थमा दिया और युवती की मांग भरवा दी. वहीं पूछताछ में युवक ने बताया कि वो गोड्डा में रह 12वी में पढ़ता हैं और उसकी उम्र महज 18 वर्ष है. वहीं युवती ने बताया कि वह एएनएम नर्सिंग कर रही है और उसकी उम्र 21 वर्ष है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *