राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का ग्रामीणों को दिया जा रहा लाभ
खूंटी: जिले के सभी प्रखंड एवं नगर पंचायत क्षेत्र में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
साथ ही कैम्प के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ अबुआ आवास योजना, गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, हरा राशन कार्ड, सोना सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना, केसीसी का लाभ और छात्रवृत्ति, विभिन्न प्रकार सर्टिफिकेट जैसी कई लोक कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने का कार्य किया गया।
प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में आयोजित कैम्प में बड़ी संख्या में ग्रामीण इलाकों के लोग पहुंच रहे हैं। साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टाल में आमजन अपना आवेदन जमा कर रहे है और उत्सुकता से परिसंपत्तियों का लाभ प्राप्त कर रहे हैं।
अबुआ आवास योजना के संबंध में अधिका अधिक आवेदन प्राप्त किये गए। इस योजना के स्टाल में लोगों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं। इसके साथ ही सावित्रीबाई फुले, सर्वजन पेंशन योजना आदि के लाभुक भी कैंप में काफी संख्या में उपस्थित हुए।
बकसपुर पंचायत में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी (नरेगा), गुखिया, पंचायत समिति सदस्य, सुदीप गुड़िया, राहूल केशरी, शम्भु शर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। कार्यक्रम में 28 लाभुकों को बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन मिशन के तहत स्वीकृत प्रमाण पत्र वितरण, 77 लाभुकों को सोना सोबरन घोती साड़ी वितरण योजना, 20 वृद्धजनों को कम्बल वितरण, 6 किशोरियों को सावित्री बाई फूले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ, एक आंगबाड़ी बच्चे का अन्नाप्रश्न, एक महिला की गोदभराई, JSLPS के 30 दीदीयों को ID कार्ड वितरूण तथा वन विभाग के द्वारा ग्रामिणों में 200 पौधो का वितरण किया गया।
आज के इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागो के द्वारा स्टॉल लगाए गए। विभागों के द्वारा 696 आवेदन प्राप्त किये गये, 364 लोगों को परिसम्पतियों का वितरण तथा स्वास्थ्य विभाग के द्वारा167 लोगों का स्वास्थ्य जाँच किया गया।