मेरी मिट्टी मेरा देश कार्यक्रम में पवित्र कलश में संग्रह किया गया गांव की मिट्टी
चतरा : जिले के पत्थलगडा प्रखण्ड के नोनगांव व सिंघानी पंचायत में रविवार को मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिप सदस्य रामसेवक दांगी, बीडीओ मोनी कुमारी, बीपीओ राजेश्वर कुमार, मुखिया कुमारी संगीता सिन्हा व राधिका देवी के ने संयुक्त रूप से शिलापट का अनावरण कर की। मौके पर शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को नमन किया गया। तत्पश्चात राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराया गया और झंडे को सलामी दी गई। मौके पर शहीद स्मारक परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया। सिंघानी में पंचायत सचिवालय के सभागार में कार्यक्रम आयोजित की गई तो वहीं नोनगांव पंचायत के ग्राम कोराम्बे में हुआ। कोरमबे में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय आदिवासी कलाकारों ने गाजे-बाजे के साथ अपनी पारंपरिक गीत व झूमर प्रस्तुत कर कार्यक्रम में जहां चार चांद लगाया वहीं लोगों को मंत्र मुक्त भी किया। बीडीओ ने कार्यक्रम स्थल में उपस्थित सभी को अमृत काल के पंचप्रण की शपथ दिलायी। उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में अपनी माटी व मातृ भूमि के वीर सपूतों व स्वतंत्रता सेनानियों को याद करने व नमन करने के साथ ही उनके योगदान से प्रेरणा लेने का स्वर्णिम अवसर है। मौके पर पंसस मीना देवी, उप मुखिया तारा देवी, वार्ड सदस्य अर्चना कुमारी, नईम मियां, पूर्णिमा कुमारी, शकुंतला देवी, ममता कुमारी, किरण देवी, मीरा कुमारी, किरण देवी, इन्दु देवी, कैलाश दांगी, निर्मल कुमार, कोलेश्वर गंझू, जानकी ठाकुर, सोमा मुंडा, राम मुंडा ,विजय गंझू , देवलाल गंझू व अन्य उपस्थित थे।

