पीएम मोदी 2024-2025 में सिद्दीकी का डर दूर कर देंगे : विजय सिन्हा
पटना : बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के बयान पर नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि हम लोग 17 सालों से बिहार में सुशासन के लिए भूमिका निभा रहे थे, लेकिन चोर दरवाजा से उन्हीं की पार्टी के नेता सोने के चम्मच के साथ आए हैं, जमीन से जुड़े हुए नेता नहीं हैं। इसके बाद बिहार का जंगलराज अब गुंडाराज में बदल गया है। इससे उनका भयभीत होना स्वाभाविक है, लेकिन 2024-25 में उनका यह डर दूर हो जाएगा और सिद्दीकी अपने बच्चों के साथ बिहार में सकून से रह पाएंगे।
भाजपा नेता विजय सिन्हा ने कहा कि सिद्दीकी के बच्चे बिहार में ही आएंगे, गुजरात और महाराष्ट्र तो नहीं जाएंगे। बिहार के अंदर उनके बच्चे आएंगे। यहां तो जंगलराज से भी ज्यादा गुंडाराज लग रहा है, इससे वो मना कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनका भय खत्म कर देंगे। आज जहां बम फटता था वहां शांति है और पूरे देश में आतंकवादियों का गढ़ टूट चुका है। 2024 और 25 में यहां भी वो गढ़ टूट जाएगा, यहां भी नरेंद्र मोदी का राज होगा। इसके बाद वो सकून की जिंदगी जी सकेंगे।
बता दें कि अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा था कि भारत में मुसलमान सुरक्षित नहीं हैं. हमने अपने बेटा बेटी को कहा है कि नौकरी कर लो उधर ही. अगर सिटीजनशिप भी मिले तो ले लेना। अब इंडिया में माहौल नहीं रह गया कि तुमलोग झेल पाओगे या नहीं झेल पाओगे। उन्होंने कहा कि आप समझ सकते हैं कि कितनी तकलीफ से ये बात आदमी अपने बच्चों को कहेगा कि अपनी मातृभूमिक को छोड़ दो।