सेल की राँची स्थित इकाइयों में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ
रांची: सेल की रांची स्थित इकाइयों में सतर्कता जागरूकता सप्ताह की शुरुआत सेल के सभी कर्मचारियों ने सोमवार को सत्यनिष्ठा की शपथ लेकर पूरे जोश के साथ किया।इस्पात भवन में निर्विकबनर्जी,कार्यपालक निदेशक प्रभारी (आरडीसीआईएस)ने हिंदी में और सेल सुरक्षा संगठन एवं प्रबंधन प्रशिक्षण संस्थान के कार्यपालक निदेषक, आसिष चक्रवर्ती, ने अंग्रेजी में सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा दिलाई।भारत के राष्ट्रपति, भारत के उपराष्ट्रपति और केंद्रीय सतर्कता आयोग के संदेशों को क्रमशः श्रवण कुमार वर्मा, कार्यपालक निदेशक (सीईटी) वेद प्रकाश, कार्यपालक निदेशक (डिजिटलपरिवर्तन) और पुनीत कुमार मैनी, एसीवीओ द्वारा पढ़ा गया । कार्यक्रम का संचालन एस.के. श्रीवास्तव, वरिष्ठ प्रबंधक (सतर्कता) द्वारा किया गया।।इस वर्ष केंद्रीय सतर्कता आयोग ने “भ्रष्टाचार का विरोध करें; राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें” विषय पर ध्यान केंद्रित किया है।

