शीतकालीन सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों के साथ की उच्चस्तरीय बैठक
रांची: झारखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर से शुरू हो रहा है।
यह सत्र पांच दिनों का है। सत्र की तैयारी को लेकर शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष रविंद्रनाथ महतो ने सभी विभागों के सचिवों के साथ उच्च स्तरीय बैठक कर दिशा निर्देश दिया। स्पीकर ने सचिवों को स्पष्ट रूप से लंबित प्रश्नों को समय पर सदस्यों को जवाब देने का निर्देश दिया है।उन्होंने कहा कि सरकार के पास जो भी लंबित सूचना है उसमे गतिशील होने की जरूरत है। अध्यक्ष ने कहा कि सदस्यों के सवालों का जवाब ससमय पर दिया जाना चाहिए। साथ ही कहा कि विधानसभा में लंबित प्रश्नों की संख्या बहुत हद तक कम कर दिया गया है। बैठक में सभी विभागों के सचिवों ने भाग लिया।