तमिलनाडु पर वीडियो फर्जी, बीजेपी देश को गुमराह कर रही : तेजस्वी यादव
पटना : तमिलनाडु के नाम पर सामने आ रहे वीडियो को बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने फर्जी बताया है और इसे भाजपा की चाल बताया है। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को सदन में तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों की हत्या पर कहा कि इस तरह की कोई घटना नहीं हुई। तमिलनाडु पुलिस की ओर से पूरे मामले पर सफाई दी गई है। जो वीडियो वायरल हो रहा है वह सब फर्जी है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि वीडियो की सच्चाई पता किए बिना बीजेपी सदन में हंगामा कर रही है। उन्होंने कहा कि जो दो वीडियो वायरल हो रहा उसमें एक त्रिपुर में बिहार और झारखंड के श्रमिकों के बीच झड़प की घटना का जबकि दूसरा कोयंबटूर के स्थानीय निवासियों के बीच विवाद की घटना का है। इसे लेकर तंज कसते हुए कहा कि इसकी केंद्रीय गृह मंत्री से जांच करा लीजिए। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद बिहार के ही हैं। डिप्टी सीएम ने सदन में कहा कि फर्जी वीडियो को आधार बनाकर बीजेपी देश को गुमराह कर रही है।
डिप्टी सीएम ने कहा कि ऐसी कोई घटना हुई होती तो बिहार सरकार तुरंत सुरक्षित मजदूरों को वापस बुला लेती। बेवजह जानबूझकर बीजेपी ने सदन का समय बर्बाद किया। वहीं, नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों की हत्या हुई है। उन्होंने तेजस्वी से कहा कि आप उस समय तमिलनाडु में थे। तमिलनाडु के सीएम के जन्मदिन पर जश्न मना रहे थे। चार्टर प्लेन से आप गए थे। पीड़ितों से नहीं मिले। इसके बाद तेजस्वी और नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा में तीखी नोकझोंक हुई जिसके बाद भाजपा सदन से वॉकआउट कर गई।

