आरकेडीएफ यूनिवर्सिटी रांची के कुलपति को मिला अंतरराष्ट्रीय इंडो-थाई पैरागॉन अवार्ड
रांची: रांची के आरकेडीएफ यूनिवर्सिटी लगातार नए मुकाम हासिल कर रही है। इसी कड़ी में पिछले 12-13 अप्रैल 2025 को थाईलैंड के सियाम टेक्नोलॉजी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रोफेसर शुभचिंताग़शु चटर्जी को “नोबल बॉन्ड – 2025 इंडो-थाई पैरागॉन अवार्ड्स” में विशिष्ट सम्मान से नवाजा गया है।
इस समारोह में कला, विज्ञान, प्रौद्योगिकी और सामुदायिक सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाली हस्तियों को सम्मानित किया गया। यही नहीं कुलपति को अनुसंधान और नवाचार के क्षेत्र में उनके शानदार कार्यों के लिए “लाइफ मेंबर अचीवमेंट नेशनल अवार्ड” प्रदान किया गया।
यह अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्रोफेसर चटर्जी के पूरे करियर में अनुसंधान और नवाचार में किए गए उनके महत्वपूर्ण योगदान की मान्यता है। यह अवार्ड अनुसंधान क्षेत्र में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दिया जाता है और भारत तथा थाईलैंड की सांस्कृतिक विरासत और आधुनिकता का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत करता है।
आरकेडीएफ यूनिवर्सिटी के लिए यह सम्मान बेहद गर्व की बात है। जैसे ही विश्वविद्यालय को इस उपलब्धि की सूचना मिली, शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अमित कुमार पांडे ने कहा कि यह पुरस्कार विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए एक प्रेरणादायक मिसाल बनेगा और उन्हें भविष्य में और बेहतर कार्य करने के लिए उत्साहित करेगा।
आरकेडीएफ यूनिवर्सिटी रांची ने अपनी अकादमिक उपलब्धियों और अनुसंधान में नवाचार के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के लिए निरंतर अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत का गौरव बढ़ा रहा है।

