बिहार के नक्सल प्रभावित इलाकों में सरपट दौड़ेगी गाड़ियां, केंद्र ने दिए 196 करोड़, 28 सड़कें होंगी अपग्रेड
पटना। बिहार के नक्सल प्रभावित इलाकों में भी अब गाड़ियां सरपत दौड़ेंगी। इस क्षेत्रों में 28 सड़कों को अपग्रेड किया जाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार 196.95 करोड़ रुपए राशि की स्वीकृति प्रदान की है। इसके तहत 163.98 किमी सड़कों का उन्नयन तथा 1032.74 मीटर में पुलों का निर्माण नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में किया जाएगा। पूरा प्रोजेक्ट साल मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा।
औरंगाबाद जिले में 14 सड़क एवं पांच पुल, गया जिले में आठ सड़क व पांच पुल, जमुई जिले में पांच सड़क व तीन पुल तथा लखीसराय जिले में एक सड़क का निर्माण किया जाना है। औरंगाबाद में देव, कुटुंबा एवं मदनपुर में, गया जिले में बांके बाजार, बाराचट्टी, डुमरिया एवं इमामगंज, जमुई में बरहट एवं लक्ष्मीपुर में सड़क का निर्माण होना है। पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि इन सड़कों का निर्माण नई तकनीक जैसे वेस्ट प्लास्टिक व सीमेंट तथा सीमेंट कंक्रीट से होगा। केंद्र सरकार के गाइडलाइन के अनुसार राज्य की लेबोरेटरी में ही इसकी जांच की जाएगी।

