विश्व पर्यावरण दिवस पर नगर पंचायत में विविध कार्यक्रमों का आयोजन
खूंटी: विश्व पर्यावरण दिवस पर नगर पंचायत क्षेत्र में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इस दौरान सैनिटेशन पार्क में सफाई अभियान चलाया गया। मौके पर सफाई मित्रों एवं आम नागरिकों ने पर्यावरण की रक्षा करने की शपथ ली।
अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने की बातें कही। साथ ही पर्यावरण को दूषित करने वाली वस्तुएं यथा- प्लास्टिक थर्माकोल आदि का इस्तेमाल नहीं करने का सकल्प लिया।
कार्यक्रम के दौरान कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत, खूंटी के नेतृत्व में वृहद पौधारोपण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया ताकि पर्यावरण में संतुलन बना रहे। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि यह हम सब की जिम्मेदारी है कि अधिक से अधिक पौधारोपण करें जिससे कि पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सके। उन्होंने जल संचयन व्यवस्था को सुदृढ़ करने की अपील की।
मौके पर नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत स्थापित रिड्यूस रीयूज रीसाइकिल केंद्रों के संचालन कर्ताओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आरआर सेंटर में आम लोगों के द्वारा दान किए गए वस्तुओं का स्लम बस्ती अंतर्गत जमुआ दाग में जरूरतमंद 50 परिवारों के बच्चे, बूढ़े, महिलाओं के बीच में वितरित किया गया ताकि लोग आवश्यकता अनुसार सामग्री का अधिक से अधिक इस्तेमाल कर सकें।