कुआं में छुपा कर रखते थे शराब, निकालने गए तो हो गई 2 लोगों की मौत
पलामू: पलामू में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है वहां एक कुएं में शराब को छिपा कर रखा जाता था जब शराब निकालने के लिए कुएं में एक उतरा तो वह बेहोश होने लगा जब उसे बचाने के लिए दूसरा उतरा तो वह भी बेहोश हो गया इस क्रम में दोनों की मौत हो गई इसके अलावा तीन अन्य भी बेहोश हो गए यह घटना सदर थाना क्षेत्र के भूसही की है।जहा कुआं में डूबने से दो युवक की मौत हो गई है। जबकि तीन अन्य युवक बेहोश हैं. . मृतकों की पहचान विदेशी सिंह और रामचंद्र चौधरी के रूप में हुई है. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस के अनुसार कुआं में शराब छिपा कर रखने के कारण गैस भर गया था जिससे दम घुटने से दो युवकों की मृत्यु हो गई पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

