अपडेटः झारखंड में मैट्रिक व इंटर के रिजल्ट जारी, मैट्रिक में 95.60 फीसदी और इंटरमीडिएट साइंस में 92.19 फीसदी छात्र पासमैट्रिक में 2,25854 छात्र और इंटरमीडिएट साइंस में 54,769 विद्यार्थियों को फर्स्ट डिविजन

रांची। झारखंड एकेडेमिक काउंसिल ने मंगलवार को मैट्रकि और इंटर साइंस का रिजल्ट जारी कर दिया। रिजल्ट शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने जारी किया। आर्टस और कॉमर्स का रिजल्ट कुछ दिन बाद जारी होगा। मैट्रिक में 95.5 फीसदी छात्रों ने सफलता हासिल की है। वहीं इंटरमीडिएट साइंस में 92.19 फीसदी छात्र पास हुए हैं। शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने जैक के ऑफिशियल वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in, jac.nic.in और jacresults.com पर ऑनलाइन रिजल्ट जारी किया। शिक्षा मंत्री ने समय पर रिजल्ट जारी किए जाने पर खुशी जताई। उन्होंने परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले सभी परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं। उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की है। बताते चलें कि इस साल मैट्रिक और इंटर परीक्षा में कुल 7.50 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। इसमें चार लाख वि्यार्थी मैट्रिक की परीक्षा में शामिल हुए थे। साढ़े तीन लाख विद्यार्थी इंटर की परीक्षा में शामिल हुए थे। मैट्रिक में परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड छात्रों की संख्या 3,99,920 थी। जिसमें 391100 विद्यार्थी शामिल हुए। जिसमें सफल छात्रो की संख्या 3,73,892 रही। इसमें फर्स्ट डिवीजन से 2,25854 छात्र सफल रहे। सेंकेंड डिवीजन में 1,24514 छात्र सफल रहे। जबकि थर्ड डिवीजन में 23,524 छात्र सफल रहे। मैट्रिक में छात्रों की सफलता का प्रतिशत 95.60 फीसदी रहा। वहीं इंटरमीडिएट साइंस में 92.19 फीसदी विद्यार्थी सफल रहे। इंटर साइंस में 66,309 स्टूडेंट्स ने आवेदन दिये थे। 64,976 परीक्षा में शामिल हुए।प्रथम श्रेणी से 54,769, द्वितीय श्रेणी से 5,117 और तृतीय श्रेणी से 13 स्टूडेंट्स पास हुए और 3 पास हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *