अपडेटः राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के करीबी पूर्व विधायक भोला यादव को सीबीआइ ने हिरासत में लिया
पटनाः राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के करीबी सह पूर्व विधायक भोला यादव को रेलवे भर्ती घोटाला मामले में सीबीआइ ने बुधवार की सुबह हिरासत में ले लिया है। बताते चलें कि चार दिन पहले सीबीआई ने 4 भोला यादव को रेलवे भर्ती घोटाला से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था। इसके बावजूद भोला याद सीबीआई के समक्ष उपस्थित नहीं हो सके। जिसके कारण सीबीआई ने बुधवार को उन्हें हिरासत में ले लिया है। यह मामला नौकरी के बदले जमीन और रेलवे भर्ती घोटाला से जुड़ा हुआ है। वहीं बुघवार को कपछाही और बहादुरपुर स्थित आवास पर इनकम टैक्स की टीम ने रेड किया है। फिलहाल आइटी की सात सदस्यीय टीम कागजातों को खंगाल रही है। बताते चलें कि भोला यादव 2015 के विधानसभा चुनाव में बहादुरपुर से एमएलए चुने गए थे। लेकिन 2020 के चुनाव में वे चुनाव हार गए थे। भोला यादव को लालू का बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के भी काफी नजदीकी माने जाते हैं. लालू की बीमारी से लेकर जेल और कोर्ट-कचहरी हर जगह वो साया की तरह उनके साथ रहते हैं. अभी हाल में पारस अस्पताल से लेकर दिल्ली एम्स तक उनके साथ थे. भोला यादव को लालू प्रसाद का हनुमान भी कहा जाता है।

