अपडेट :ईडी की बड़ी कार्रवाई, सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के घर सहित 18 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी
बीजेपी सांसद निशिकांत दूबे में ट्वीट कर दी जानकारी
रांचीः सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्र के आवास सहित 18 ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है। शुक्रवार की सुबह पांच बजे से यह छापेमारी चल रही है। जानकारी के अनुसार पंकज मिश्रा करीबी व मिर्जाचौकी स्थित कारोबारी राजू, पतरु सिंह, कन्हैया खुडानिया और ट्विंकल भगत के घर भी ईडी ने दबिश बढ़ाई है। फेरी सेवा जहाज के संचालक राजेश यादव उर्फ दाहू यादव के यहां भी ईडी की छापेमारी चल रही है. बरहरवा में भी कृष्णा साह समेत तीन पत्थर व्यवसायियों के यहां छापा पड़ा है. साहेबगंज में पंकज मिश्रा के आवास में भारी मात्रा में सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है.। इसकी पुष्टि बीजेपी सांसद निशिकांत दूबे ने भी ट्वीट कर की है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि पत्रकारों ने सुबह से परेशान कर दिया,उनकी जानकारी ही आम जनता तक बता रहा हूँ ।पंकज भाग नहीं पाया ? आख़िर ED की जॉंच में उसके यहाँ छापेमारी चालू हो गई,बेचारा इंतज़ार भी कर रहा था ,मुख्यमंत्री जी का प्रतिनिधि भी है।