अपडेटः कोडरमा के पंचखेरो में हुए नाव हादसे में आठ लापता में से पांच के शव मिले, शेष की चलाश जारी
कोडरमाः कोडरमा में शनिवार को हुए मरकच्चो प्रखंड पंचखेरो में हुए नाव हादसे में लापता हुए दो लोगों के शव मिल गए हैं। बाकी छह लोगों की तलाश जारी है। बताते चलें कि नाव में 10 लोग सवार थे। जिसमें दो लोग तैर कर बाहर निकल आए। आठ लोग लापता हो गए थे। . फिलहाल एनडीआरएफ के 12 लोगों की टीम डैम में डूबे लोगों की तलाश कर रही है. अब तक एक पुरुष व चार किशोर-किशोरी के शव निकाले जा चुके हैं। बरामद शवों में वासुदेव महतो के 42 वर्षीय पुत्र सीताराम यादव तथा उनकी 14 वर्षीय पोती सेजल कुमारी, नाव दुर्घटना में बचकर बाहर निकले प्रदीप सिंह की 13 वर्षीय पुत्री सांध्य उर्फ पलक कुमारी व प्रफुल्ल के 17 वर्षीय पुत्र अमित कुमार व राहुल कुमार का शव शामिल है। अब तक पांच शव डैम से निकाला जा चुका है पहला शव सुबह आठ बजे सीताराम का फिर उसे बाद सेजल, संध्या व दोपहर सवा बारह बजे अमित का शव पानी की गहराई से निकाला जा सका। शवों के मिलने से तय हो गया है कि शेष तीन लोगों का बचना भी मुश्किल ही है। लापता बच्चों में अब शिवम, हर्षल, समीक्षा श्री व अमित का भाई राहुल शामिल है। नाव डूबने की घटना के बाद से ही डैम किनारे से गांव खेतो तक कोहराम मचा है। लापता सभी आठ लोग गिरिडीह धनवार थाना के खेतो निवासी थे।

