अपडेटः कहीं पार्सल बम तो नहीं, आर्मी जवान सहित दो घायल, रिम्स रेफर
खूंटीः खूंटी में एक अजीब घटना सामने आई है। पार्सल खोलने के चक्कर में आर्मी जवान सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना मंगलवार की सुबह माहिल गांव की है। जहां एक घर की छत पर पार्सल रखा हुआ था. पार्सल में गंगाराम मुण्डा और उसके गांव का पूरा पता लिखा हुआ था. गंगाराम की भाभी ने उस पार्सल को हिला डुलाकर देखा तो उसे कुछ समझ में नहीं आया. इस पर उस पार्सल को उसने उसी छत पर छोड़ दिया. इस बीच गांव के कुछ युवक उत्सुकतापूर्वक उसे देखने चले आए और थोड़ी दूर ले जाकर उसे खोलने की कोशिश की. इसी क्रम में बम ब्लास्ट हो गया.इस विस्फोट में रिटायर्ड आर्मी जवान और एक युवक चपेट में आ गए. बम ब्लास्ट में युवक रंजीत लोहरा का हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया, जबकि रिटायर्ड जवान बुधराम मुंडा के पेट में भी जख्म हो गए हैं. इन दोनों का इलाज रिम्स के इमेरजेंसी वार्ड में चल रहा है. बम धमाके की आवाज आसपास के कई गांवों में सुनाई दी. घटनास्थल पर पहुंची मुरहू पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. एफएसएल की टीम घटना की जांच कर रही है. जांच रिपोर्ट के बाद खुलासा हो सकता है कि बम कितना शक्तिशाली था और किस केमिकल से बना था. यही नहीं जिसके नाम से पार्सल आया था वो किसने भेजा ये सभी जांच का विषय है.

