झारखंड के खूबसूरत वादियों में फिल्मों की शूटिंग की असीम संभावनाएं : हर्षराज हर्ष
हिंदी फिल्मों के जाने माने संगीतकार हर्षराज हर्ष पहुंचे रजरप्पा, किये पूजा अर्चना
फिल्म “सबवे” में संगीत का जादू बिखेरेंगे संगीतकार हर्षराज हर्ष, मेगास्टार रवि किशन की आने वाली हिंदी फ़िल्म है.”सबवे” जो 09 सितंबर को होगी रिलीज
रजरप्पा महोत्सव के दौरान अपनी संगीत से लोगों का कर चुके हैं मनोरंजन
रजरप्पा, चितरपुर
रजरप्पा :हिंदी फिल्मों के जाने माने संगीतकार हर्षराज हर्ष गुरुवार को रजरप्पा स्थित छिन्नमस्तिका मंदिर पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने मां छिन्नमस्तिका की पूजा अर्चना कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने दामोदर भैरवी संगम स्थल का जायजा भी लिए। मौके पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि यहां की मनोरम वादियां काफी मनमोहक है, जो बर्बश लोगों को अपनी ओर खींचती है। उन्होंने आगे कहा कि झारखंड की मनोरम वादियों में भी फिल्मों की शूटिंग की असीम संभावनाएं हैं। उन्होंने आगे कहा कि उनकी अपकमिंग फिल्म सबवे हैं। जिसमे मुख्य कलाकार के तौर पर रवि किशन जी ने अभिनय किया। जो 09 सितंबर को ही रिलीज होने जा रही है। इसके अलावे उनकी आने वाली फिल्म खेला होबे और तेरे बिन जी सकेंगे न हम है। जिसकी शूटिंग अभी चल रही है। उन्होंने आगे कहा कि वे पटना के रहने वाले हैं। उन्होंने प्रयागराज से शास्त्रीय संगीत में मास्टर ऑफ़ म्यूज़िक एवं चंडीगढ़ से लाइट म्यूजिक में संगीत विषारद की डिग्री हासिल किये हैं। उनकी फिल्म “सबवे” में एक से बढ़कर एक चार कर्णप्रिय धुनें पेश की है। जिनको सुनकर दर्शक 90 के दशक की मेलोडी को फिर से सुनकर झूम उठेंगे। उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश के बीहड़ों और हिमाचल की बर्फीली वादियों में शूट इन गानों को अपनी आवाज़ के जादू से निखारा है जावेद अली, पलक मुच्छल, मोहम्मद इरफान, नकाश अज़ीज़, ऋतु पाठक और खुद हर्ष राज हर्ष ने। फ़िल्म सबवेे जी म्यूजिक पर रिलीज हो रही हैं। अलग अलग सिचुएशन पर आधारित इन गीतों को गीतकार फ़ैज़ अनवर ने लिखा है। उन्होंने आगे कहा कि एक गीत मस्तमौला जहां युवाओं की मस्ती से लबरेज है, तो ऋतु पाठक का गाया डांस नंबर “तू ठरकी हुआ…. हर किसी को झूमने पर मजबूर कर देता है। और नवोदित जोड़ी विशाल विशेष और नाजुक पर फिल्माया गया गीत “पिया रे पिया… और “रूबरू” गाने सालों साल श्रोताओं के कानों में गूंजते रहेंगे। पूजा अर्चना के बाद वे वापस मुंबई लौट गए।

