गोंदा में अज्ञात युवक का शव मिला, इलाके में सनसनी
रांचीः राजधानी रांची के गोंदा इलाके से एक शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। रविवार की सुबह स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना गोंदा थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद गोंदा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. शव की पहचान में पुलिस जुटी हुई है.

