अज्ञात अपराधियों ने महिला को गोली मार कर की हत्या
पलामू: जिले के पाटन थाना क्षेत्र के नौडीहा गांव निवासी विनीत सिंह उर्फ सरदार की पत्नी सिमरन उर्फ सुखी देवी को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं. बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए मेदिनीनगर शहर के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया, जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. वहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने सिमरन को मृत घोषित कर दिया.
घटना के संबंध में मृतका के पिता ब्रजेंद्र सिंह, जो कुंड मोहल्ला के निवासी हैं, ने बताया कि 7 फरवरी 2025 को उनकी बेटी सिमरन उर्फ सुखी देवी का विवाह पाटन थाना क्षेत्र के नौडीहा गांव निवासी स्व निर्मल सिंह के पुत्र विनीत सिंह से हुआ था.
शादी के बाद भी विनीत सिंह का संपर्क एक अन्य महिला से था, जिसका सिमरन विरोध करती थी. इसी विवाद को लेकर सोमवार को पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ, जिसके बाद सिमरन को गोली मार दिया. जिससे उसकी मौत हो गई.

