मारंग गोमके की आदम कद प्रतिमा का केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा करेंगे अनावरण,डीसी ने तैयारियों का लिया जायजा
खूंटी: मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा की तीन जनवरी को जयंती पर उनके पैतृक गांव मुरही पंचायत के टकरा ग्राम में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मंत्री अर्जुन मुंडा, जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार उपस्थित रहेंगे।
सोमवार को उपायुक्त शशि रंजन ने टकरा ग्राम का दौरा किया। मारंग गोमके की जयंती को लेकर आयोजित होने वाले समारोह की तैयारी का जायजा लिया। मारंग गोमके के वंशज एवं ग्राम प्रधान से मिलकर कार्यक्रम के संबंध में आवश्यक विचार-विमर्श किया गया।
मौके पर उप विकास आयुक्त, नीतीश कुमार सिंह, एसडीओ अनिकेत सचान, बीडीओ, सीओ सहित अनूप साहू, भीम सिंह मुंडा, ज्योतिष भगत, महेंद्र मुंडा, खूँटी प्रमुख छोटराय मुंडा, खूँटी प्रखंड सांसद प्रतिनिधि सहित अन्य उपस्थित थे।
जयंती समारोह के अवसर पर टकरा में अधिष्ठापित मारंग गोमके स्व जयपाल सिंह मुंडा की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। आयोजित हाॅकी मैच के विजेता व उप विजेता टीम को पुरस्कृत कर हाॅकी खेल के प्रति प्रोत्साहित किया जाएगा।

