छठ का प्रसाद पाने वार्ड पार्षद के घर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा
खूंटी : स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा सोमवार को छ्ठ महापर्व का महा प्रसाद पाने खूंटी के कर्रा रोड स्थित ठाकुर बाडी के सामने वार्ड पार्षद अनुप साहू के आवास पर पहुंचे । उनके साथ तोरपा के विधायक कोचे मुंडा भी थे । आवास पर अनुप साहु की माँ तारा देवी ने छठ महापर्व का मंगल टीका लगाकर उनका अभिनंदन किया । इसके पूर्व आवास के मुख्य द्वार पर राजेन्द्र प्रसाद ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को तथा राजकुमार गुप्ता ने विधायक कोचे मुंडा को सश्रध्दा अंग वस्त्र समर्पित कर स्वागत किया । श्री मुंडा द्वय लगभग 30 मिनट तक वहां रहे और सूर्य देव तथा छठी मईया की वंदना कर प्रसाद ग्रहण करने के उपरांत परिजनों के लगभग 30 मिनट तक रहे । इस मौके पर बडी संख्या में पहुंचे श्रध्दालूओं ने भी छठ का महा प्रसाद ग्रहण किया । उनमें वरिष्ठ भाजपाई मुन्नीनाथ मिश्रा ,सांसद के जिला प्रतिनिधि मनोज कुमार तथा शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि ज्योतिष भगत सहित ओम प्रकाश कश्यप , कृष्णानंद तिवारी , जय प्रकाश भाला तथा दर्जनों अन्य का नाम शामिल है । इसके पूर्व अर्जुन मुंडा तथा कोचे मुंडा कर्रा रोड के ही छठ उपासक प्रेमानंद तिवारी के अलावे फिलहाल बिमार चल रहे उनके बडे भाई व वरिष्ठ भाजपाई अधिवक्ता भोलानंद तिवारी के आवास पर भी गये ।

