केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने 32 स्लाइस सीटी स्कैन मशीन की अधिस्थापना का शिलान्यास किया

खूंटी: इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड के काॅरपोरेट सामाजिक दायित्व मद से जिला प्रशासन के सहयोग से सदर अस्पताल में 32 स्लाइस सीटी स्कैन मशीन की अधिस्थापना की जाएगी। सीटी स्कैन मशीन की अधिस्थापना विप्रो हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड नामक प्रसिद्ध कंपनी द्वारा किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और स्थानीय नीलकंठ सिंह मुंडा ने 32 स्लाइस सीटी स्कैन मशीन की अधिस्थापना का शिलान्यास किया । मौके पर उपायुक्त लोकेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक, अमन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, श्री अनीकेत सचान, पल्लव कुुमार, महाप्रबंधक आईओसीएल टर्मिनल, खूंटी, सीएस नागेश्वर मांझी सहित अन्य उपस्थित थे।
मौके पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अत्याधुनिक सीटी स्कैन मशीन के स्थापित हो जाने से सड़क दुर्घटनाओं में जख्मी होने वाले लोगों को बेहतर चिकित्सकीय सुविधा प्राप्त हो सकेगी। उन्होंने कहा कि खूंटी एक छोटा लेकिन ऐतिहासिक एवं संदेश देने वाला है। अब खूंटी आदर्श जिला के रुप में स्थापित होने की दिशा में अग्रसर है।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार ट्राइबल क्षेत्रों के जनजातीय लोगों के स्वास्थ्य के प्रति काफी गंभीर है। जनजातीय मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा ट्राइबल क्षेत्रों में टीबी मुक्त अभियान प्रभावशाली तरीके से चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नागपुर से लेकर बंगाल की खाड़ी के ट्राइबल क्षेत्रों में 07 करोड़ लोगों की सिकल सेल एनिमीया की जांच कर चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराने का योजना पर कार्य हो रहा है। उन्होंने कहा कि गांव के लोगों के स्वास्थ्य एवं जीवनशैली को बेहतर बनाने तथा प्राकृतिक, आर्युवेद व गांवों के ट्रेडिशनल चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयुष मंत्रालय से एमओयू किया गया है। पीएम जन मन योजना की चर्चा करते हुए कहा कि  प्रीमिटिव ट्राइबल क्षेत्रों के लिए केंद्र सरकार द्वारा 1,000 एंबुलेंस और 12,000 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य को स्वीकृति दी गई है। साथ ही प्रीमिटिव ट्राइबल बच्चों के 300 होस्टल निमार्ण के कार्य को स्वीकृत किया गया हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि खूंटी जिले के 254 गावों को आर्दश ग्राम के रुप में विकसित किया जाएगा।
मौके पर विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि खूंटी जिला विकास कार्य से लेकर सद्भावना कायम करने के कार्य में सदैव अग्रणी रहा है। उन्होंने कहा कि काॅरपोरेट सामाजिक दायित्व मद से इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड, खूंटी द्वारा  32 स्लाइस सीटी स्कैन मशीन की अधिस्थापना कराने का कार्य सराहनीय है। उन्होंने कहा कि इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड, खूंटी द्वारा सीएसआर फंड से 32 स्लाइस सीटी स्कैन उन्होंने इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड, खूंटी के महाप्रबंधक से मांग की कि आईओसीएल टर्मिनल, खूंटी के  6 किलामीटर के दायरे में आने वाले क्षेत्रों में पर्याप्त लाईट की व्यवस्था कराई जानी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *