केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने बिहार और उड़ीसा में भी मशरूम को विस्तारित करने का दिया निर्देश
नई दिल्ली: केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने मशरूम उत्पादन और प्रशिक्षण के विस्तारित करने का विभागीय अधिकारी को निर्देश किया है। गुरुवार को दिल्ली स्थित कृषि मंत्रालय में बैठक कर कृषि एवम किसान कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव प्रियरंजन को निर्देशित किया है। मंत्री ने कहा कि मशरूम उत्पादन से देश में बड़ी संख्या में महिलाएं आत्मनिर्भर बनेगी। उन्होंने झारखंड के कुछ स्थानों पर पूर्वी सिंहभूम समेत कई स्थानों पर इस कार्यक्रम को बढ़ावा देने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि झारखंड के अलावे उड़ीसा और बिहार में भी मशरूम विस्तारित करने की जरूरत है। इसमें ग्रामीण क्षेत्रों की बड़ी संख्या में आदिवासी महिलाएं आत्मनिर्भर होंगी। वहीं एपीपी एग्रीगेट के निदेशक प्रभाकर कुमार और एपीपी एग्रीगेट के राज्य प्रबुख अनमोल कुमार ने केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा से दिल्ली स्थित मंत्रालय में मुलाकात कर मशरूम उत्पादन और प्रशिक्षण से संबंधित चर्चा की। इस दौरान प्रभाकर कुमार ने केंद्रीय मंत्री को मशरूम से निर्मित बरी,अचार,पापड़,लड्डू की जानकारी ही दिया। साथ ही कहा कि कृषि विभाग इसमें सहयोग करे तो मशरूम से उत्पादित समागियों को देश ही नहीं विदेशों में भी आसानी से सप्लाई किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि फर्म के द्वारा मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण,मशरूम उत्पादन एवम बाजारीकरण की व्यवथा सुनिश्चित है। चुकी फर्म में कुशल प्रशिक्षक एवम मशरूम के सभी प्रकार के बीज बनाने का संयंत मौजूद । जिसमे प्रतिदिन हजारों किलो मशरूम बीज तैयार किया जाता है।

