स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत समाहरणालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया

लातेहार: स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत मंगलवार को समाहरणालय परिसर लातेहार में स्वच्छता अभियान चलाया गया। उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह समेत जिले के पदाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा श्रमदान देकर समाहरणालय परिसर की साफ–सफाई की गई।
मौके पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत आज जिले के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी विभिन्न स्थानों पर श्रमदान कर रहे हैं। जिसका मुख्य उद्देश्य अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखना है। उन्होंने आमजनों से भी स्वच्छता के प्रति श्रमदान करने की अपील की ताकि जिले के वातावरण को दूषित होने से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि अपने घर एवं आस-पड़ोस की साफ-सफाई करना हम सभी की व्यक्तिगत जिम्मेदारी है। अपने घर एवं आसपड़ोस को साफ – स्वच्छ रख कर हम कई तरह की बीमारियों से बच सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन की टीम ठोस कचरा प्रबंधन के लिए अभियान चला रही है। परंतु यह अभियान तभी सफल हो सकता है जब हम अपने घर में जैविक कचरा एवं प्लास्टिक को अलग-अलग डस्टबिन में रखें । ऐसा कर हम जैविक कचरा एवं प्लास्टिक कचरे को मिक्स होने से रोक सकते हैं। जैविक कचरा एवं प्लास्टिक कचरा को अलग-अलग जमा करने से जैविक कचरा से कम्पोस्ट बनाने और प्लास्टिक कचरे को रिसाइकिल करने में मदद मिलेगी।
इस दौरान सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिंह, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल दीपक महतो एवं समाहरणालय के कर्मी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *