हेमंत सोरेन के शासन में यहां पुलिस,वकील और जनप्रतिनिधि भी असुरक्षित: बाउरी

रांची: राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने एक बार फिर से हेमंत सोरेन सरकार पर हमला बोला है। शनिवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार में यहां आम और खास दोनों असुरक्षित है। भाजपा विधायकों ने जब विधानसभा के मानसून सत्र में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जनहित के मुद्दे पर जवाब मांगा तो बीजेपी के 18 विधायकों को सदन की कार्रवाई से सस्पेंड कर दिया। मुख्यमंत्री ने राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर एक शब्द नहीं कहा। यहां पर वर्दी वाले यानी पुलिस जवान की हत्या हो जाती है,कानून के रखवाले वकील को उनके घर के पास चाकू गोद कर मार दिया गया। इसके अलावा धुर्वा क्षेत्र के पार्षद जन प्रतिनिधि वेदप्रकाश का भी निधन हो गया,उसे भी अपराधियों ने कुछ दिन पहले सारे आम गोली मार का घायल कर दिया था। भाजपा ने उनके इलाज की समुचित व्यवस्था कराया था,उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती करवाया था।लेकिन आज सुबह उनका भी निधन हो गया। झारखंड के तीन क्षेत्रों के तीन बड़े लोग,ये कोई आम नागरिक नहीं थे,आम नागरिक तो कीड़े मकोड़े की तरह मर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि एक तो सरकार का वर्दी पहना हुआ दरोगा अनुपम कच्छप दूसरा कानून के रक्षक न्यायालय में पैरवी करने वाला एक अधिवक्ता और तीसरा एक जनप्रतिनिधि,ये तीन लोगों की हत्याएं बैक टू बैक होती है और राज्य सरकार विधानसभा के फ्लोर पर बड़ी बड़ी डींगें हांकती है। अपने झूठे कसीदे को साबित करने के लिए जब दलीलें देते हैं तो एक शब्द भी झारखंड के लॉ एंड ऑर्डर पर नहीं निकलता है। यह साफ दर्शाता है कि वर्तमान सरकार के संरक्षण में ही यह सारी घटनाएं घट रही है। अपराधियों पर इनका संरक्षण प्राप्त है।
उन्होंने कहा कि पूरे झारखंड प्रदेश में सात हजार महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटना हुई है। यहां की सरकार आदिवासी छात्रों पर लाठियां चलवाने से भी परहेज नहीं कर रही क्यों कि उन्हें राज्य में बंग्लादेशी घुसपैठियों के लिए जगह तैयार करनी है। वहीं हर दिन 5 हत्याएं राज्य में हो रही है, लेकिन लोकतंत्र के मंदिर विधानसभा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने कार्यकाल के सदन के अंदर अपने अंतिम भाषण में विधिव्यवस्था पर एक शब्द तक नहीं कहा।
उन्होंने कहा कि अब कुछ महीने का ही वक्त है इस सरकार के पास, जल्द ही आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा इस झुठी सरकार के चेंहरे से नकाब उतारने का काम करेगी और राज्य की जनता इन्हें बाहर का रास्ता दिखायेगी।
संवाददाता सम्मेलन में योगेन्द्र प्रताप सिंह, सह मीडिया प्रभारी, तारिक इमरान, अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *