मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत15 ईसाई तीर्थ यात्रियों को गोवा रवाना किया गया
लातेहार: मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत शनिवार को जिला से कुल 15 ईसाई तीर्थयात्रियों के जत्थे को गोवा के लिए रवाना किया गया। जिला खेल पदाधिकारी संजीत कुमार के द्वारा सभी तीर्थ यात्रियों को शुभकामनाएं देकर रवाना किया गया।
लातेहार जिले से मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत तीर्थ यात्री रांची पहुंचेंगे। पर्यटन विभाग द्वारा हटिया से गोवा के लिए विशेष ट्रेन के द्वारा तीर्थ यात्रा के लिए यात्रियों के विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। माननीय मुख्यमंत्री, झारखंड एवं माननीय मंत्री, अल्पसंख्यक पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के द्वारा आज दिनांक 13 जुलाई को झारखंड के विभिन्न जिला से आए तीर्थ यात्रियों को गोवा के लिए रवाना किया जाएगा।
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत लातेहार जिला से पहले दल ईसाई धर्म लंबियों / तीर्थ यात्रियों को आज रवाना किया गया। इसके बाद 20 जुलाई को हिंदू तीर्थ यात्रियों को द्वारिका भेजा जाएगा।
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत 60 वर्ष से अधिक उम्र के बीपीएल बुजुर्ग व्यक्तियों को तीर्थ स्थलों को भ्रमण कराया जाता है।
इस मौके पर जिला खेल कार्यालय के पर्यटन विशेषज्ञ अभिजीत कुमार, जिला खेल समन्वयक लखेश्वर मंडल आदि उपस्थित थे।

