अंडर-17 बालकों की टीम ने 3 मैचों में जीत हासिल कर जिला खिताब पर कब्जा जमाया
रांची: पिछले दिनों 20 अगस्त 2023 को आयोजित जिला स्तर के नेहरू कप हॉकी टूर्नामेंट में “प्रोजेक्ट उत्कर्ष: सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर स्पोर्ट्स, खूँटी” की हॉकी टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया।
अंडर-15 बालिकाओं की टीम ने लगातार 2 नॉकआउट मैचों में विजय प्राप्त की। अंडर-17 बालकों की टीम ने 3 मैचों में जीत हासिल कर जिला खिताब पर कब्जा जमाया। यह उल्लेखनीय सफलता महज 75 दिनों की प्रशिक्षण अवधि में प्राप्त की गई। ये उपलब्धियां “प्रोजेक्ट उत्कर्ष” की नई पहल की सफलता और रूट्स फाउंडेशन की समर्पित प्रशिक्षण गतिविधियों को उजागर करती हैं।
दोनो ही हॉकी विजेता टीम, एल.एन.+2 मुरहू स्कूल में प्रशिक्षण और अध्ययन करती है। इस टूर्नामेंट में अंडर-15 श्रेणी में 4 बालिका टीमों और अंडर-17 श्रेणी में 10 बालको की टीमों ने भाग लिया एंव 22/08/2024 को दोनो ही विजेता टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल हुए।
इस अवसर पर शिक्षा विभाग, खूँटी के डी.ई.ओ, ए.डी.पी.ओ और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे, जिन्होंने टीमों को प्रोत्साहित कर खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किया।

