स्कूली छात्रा के साथ छेड़खानी के आरोप में दो युवकों भेजा गया जेल
कुजू: मांडू थाना क्षेत्र के ग्राम बलसागरा के दो युवकों को मांडू पुलिस ने स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। बताया जाता है कि कुछ दिन पूर्व भुरकुंडा क्षेत्र की एक स्कूली छात्रा के साथ ग्राम बलसागरा के तौसीफ आलम और चांद बाबू के द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय तेतरिया टोला भुरकुंडा की एक नाबालिग छात्रा के साथ स्कूल जाने के क्रम में छेड़छाड़ व अभद्र व्यवहार करने की शिकायत की गई थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए मांडू पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

