रांची- खूंटी मार्ग पर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक की मौत
खूंटी: तेज रफ्तार का कहर रविवार को रांची- खूंटी मार्ग पर देखने को मिला है। हिरन पार्क के पास एक मालवाहक ट्रक ने बाइक सवार युवक को अपने चपेट में ले लिया।
जिससे बाइक सवार दोनों युवक मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना स्थल पर पुलिस पहुंच गई है। मृतक बाइक सवार युवकों की पहचान नहीं हो पाई है। दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

