कार और बाइक में आमने सामने टक्कर,दो युवक घायल
गिद्दी: गिद्दी सी-नया मोड़ मुख्य मार्ग पर डाड़ी प्रखंड मुख्यालय के समक्ष कार और बाइक की आमने सामने हुई टक्कर में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.जिन्हे उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है. घायल बाइक सवार युवक का नाम आदित्य कुमार और वरुण कुमार बताया गया है.दोनों घायल युवक कनकी गाँव के बताए जा रहे हैं. घायल युवक क्रमशः आदित्य व वरुण ने बताया कि वे अपनी मोटर साइकल न. जे एच 0-1आर 2089 से तकरीबन साढ़े 6 बजे शाम को कनकी से नया मोड़ की ओर जा रहे थें कि अचानक सामने से तेज आ रही स्विफ्ट डिजायर कार न. जे एच -01-9335 बीएफ ने जोरदार टक्कर मार दी.जिससे वे लोग घायल होकर बीच सड़क पर गिर गए. उन्हें गंभीर चोटें आयी हैं. कार सौंदा डी की शंकर सिंह की बताई जा रही है. कार चालक बिलकुल सुरक्षित है. घटना की सुचना गिद्दी पुलिस को दी गयी है.

