देवघर:नदी में डूबने से दो युवकों की मौत
देवघर :-देवघर के बेलाबागान हिरणा मोहल्ला निवासी 18 वर्षीय रोबिन कुमार व 16 वर्षीय दिव्य आनंद की डढ़वा नदी में डूबने से मौत हो गई। मृतक रोबिन के पिता राकेश कुमार ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि वह पेशे से वकील हैं। होली के मौके पर उनका बेटा अपने दोस्त दिव्य आनंद के साथ होली खेलने के लिए निकला था। उसके बाद वे लोग स्नान करने के लिए डढ़वा नदी में चले गए। वहां दोनों गहरे पानी में डूब गए..

