तार चोरी करने आए दो युवक आ गए करंट की चपेट में, दोनों की मौत
साहेबगंजः साहेबगंज में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई है। घटना बरहरवा के चोलिया महाराजपुर गांव के पास की है। वहां से गुजर रहे हाइटेंशन तार की चपेट में आने यह घटना हुई। जानकारी के अनुसार दोनों युवक बिजली की तार चोरी करने के लिए प्रयास कर रहे थे। इस बीच करंट की चपेट में आ गए। अब तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस इस पूरे प्रकरण पर छानबीन में जुटी है। गांव के लोगों का कहना है कि बिजली तार चोरी करने के दौरान यह हादसा हुआ है।इससे पहले भी बिजली के तार की चोरी हो चुकी है।

