गुमला में हाथी के कुचलने से दो लोगों की मौत

गुमला/सिसई बघनी के रहने वाले जहरुद्दीन अंसारी का 25 वर्षीय पुत्र महफूज अंसारी को आज शाम के लगभग 5:00 बजे छारदा के जंगल में एक जंगली हाथी द्वारा कुचलकर मार दिया गया। ग्रामीणों के अनुसार बहुत सारे युवक हाथी देखने के लिए छारदा के जंगल में गए हुए थे इसी बीच हाथी भड़क गया और दौड़ाते हुए महफूज अंसारी को पकड़ लिया पकड़ने के पश्चात हाथी द्वारा पटकने से और कुचलने से महफूज अंसारी घायल हो गया। लोगों द्वारा किसी तरह हाथी को भगाया गया और घायल अवस्था में महफूज अंसारी को अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल पहुंचने के पश्चात महफूज अंसारी का इंतकाल हो गया।गांव वालों ने बताया कि इससे पहले भी आज सुबह 8: बजे छारदा के रहने वाले एक वृद्ध व्यक्ति को हाथी द्वारा कुचलकर मार दिया गया। यह घटना से आसपास के लोग काफी भयभीत है।
.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *