ट्रक और बाइक की टक्कर में दो की मौत
सरायकेलाः सोमवार की सुबह कांड्रा थाना अंतर्गत चौका-कांड्रा मार्ग पर रायपुर ग्राम के निकट मुस्कान लाइन होटल के समीप खड़े एक ट्रक से बाइक सवार दो युवक टकरा गए। दोनों के सिर पर गंभीर चोटें आई और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। दोनों युवक कांड्रा थाना अंतर्गत पालूबेड़ा ग्राम के निवासी हैं। बताया जाता है कि दोनों युवक सालखन मार्डी और नागा टुडू मछली का कारोबार करते थे। सोमवार की सुबह दोनों मछली लाने बाइक से नीमडीह जा रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया। वहीं धनबाद के गोमो इलाके के तोपचांची जीटी रोड में सड़क हादसा हुआ है। रविवार रात तोपचांची थाना के समीप पुलिस पेट्रोलिंग वाहन को एक अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। वाहन में एसआई समेत 6 पुलिसकर्मी वाहन में सवार थे। घटना में सभी बाल बाल बच गए।

