रांची रेलवे स्टेशन से दो मानव तस्कर गिरफ्तार
रांची: आरपीएफ रांची मंडल के मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देश पर आरपीएफ रांची के निरीक्षक प्रभारी दिगंजय शर्मा ने आरपीएफ की मेरी सहेली टीम एवम बीबीए के प्रतिनिधि ब्रजेश कुमार मिश्र के साथ मानव तस्करी के विरुद्ध विशेष अभियान के क्रम में एक नाबालिग लड़की को कंपनी से कमीशन के रूप में पैसे की लालच में काम दिलाने के लिए चेनई ले जा रहे लातेहार जिले के रहने वाले छोटू उरांव और रबलु उरांव नाम के दो मानव तस्कर को रांची स्टेशन से पकड़कर आह्तु थाना कोतवाली को आगे की कारवाई के लिए सौंप दिया। बरामद नाबालिग लड़की को सीडब्ल्यूसी रांची के आदेश से उसकी सुरक्षा के मध्य नजर प्रेमाश्रय को सौप दिया गया।

