कस्तूरबा विद्यालय की दो छात्रा 6 फीट गटर टैंक में गिरी,एसएसबी के जवानों ने रेस्क्यू कर निकाला सुरक्षित

खूंटी: जिले के अड़की प्रखंड क्षेत्र के कस्तूरबा विद्यालय की दो छात्रा फिसलने से 6 फीट गटर टैंक में गिर गई। घटना के बाद स्कूल की छात्राओं ने मदद के लिए शोर मचाया। पास में एसएसबी को सूचना देने के बाद एसएसबी के जवानों ने रेस्क्यू कर गटर टैंक से दोनों छात्राओं को सुरक्षित ऊपर निकाला। साथ ही प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा गया।
एसएसबी जवानों ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह सुबह करीब आठ बजे आरपी गेट पर दो स्कूली छात्रा रोते हुए आई। कुछ साफ नहीं बोल पा रही थी। उसी समय दो और छात्रा आई और बताया कि स्कूल की गटर टैंक में कुछ छात्राएं गिर गई है। मिलते ही एसएसबी एफ कंपनी प्रभारी इंस्पेक्टर – श्यामल विश्वास ने एम्बुलेंस को कॉल किया और घटना की जानकारी दी। इसके बाद एसएसबी के कई जवान कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय पहुंचे। गटर टैंक में गिरी छात्राएं रो रही थी। एसएसबी के जवानों ने रेस्क्यू कर दोनों छात्राओं को बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार के लिए एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा। जवानों ने बताया कि गटर टैंक 6फीट गहरा है। वहीं कस्तूरबा विद्यालय की प्रिंसिपल को एसएसबी एफ कंपनी प्रभारी इंस्पेक्टर ने बताया कि आप सभी क्लास टीचर अपने स्टूडेंट कि गिनती करे।गिनती करने के उपरांत सभी स्टूडेंट सही अवस्था में पाए गये और कोई मिसिंग नहीं था। प्राथमिक उपचार के लिए गए छात्राओं में कक्षा सात को सूमो कुमारी और कक्षा 12वीं की रेवोती कुमारी की स्थिति ठीक है। इस बचाव अभियान में समवाय कमांडर निरीक्षक श्यामल विश्वास के साथ 30 अन्य जवान उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *