दो दिन पहले सीएम मे की थी लॉ एंड ऑर्डर की मीटिंग, अहले सुबह अपराधियों ने एक को गोलियों के किया छलनी
पटनाः बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने दो दिन पहले लॉ एंड ऑर्डर की समीक्षा की थी, जिसमें अफसरों को अपराध नियंत्रण के कई निर्देश भी दिए गए थे। इसके बावजूद बिहार में अपराधियों का तांडव जारी है। राजधानी पटना में सोमवार की सुबह बाइक सवार अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोलियों से छलनी कर दिया। इस घटना को अपराधियों ने पाटलीपुत्र थाना क्षेत्र के एलसीटी घाट के समीप अंजाम दिया। आनन-फानन में घायल को अस्पताल ले जाया गया। वहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान सारण जिले के 50 वर्षीय पप्पू सिंह के रूप में की गई। घायल के भाई अनूप सिंह ने बताया कि सुबह पप्पू सिंह मार्निंग वाक पर गए थे। वे चाय पीने के बाद एलसीटी घाट के पास बने बस स्टाप पर वे बैठे थे। इसी दौरान तीन बाइक से अपराधी आए और उन्हें गोली मार दी। उन्हें पांच गोलियां मारी गई। पुलिस के अनुसार पप्पू सिंह हाल में हत्याकांड में 14 वर्ष कारावास की सजा काट कर तीन-चार दिन पहले ही छपरा जेल से छूटे थे। यहां चचेरे भाई के साथ उसकी दुकान के पास झोपड़ी में रह रहे थे। सुबह वह महावीर वात्सल्य अस्पताल के बगल में बस स्टॉप पर बैठे था, तभी वारदात को अंजाम दिया गया। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया गया।