कर्रा में दो दिवसीय मनी प्राइज फूटबॉल टूर्नामेंट का समापन,सोनू ब्रदर्स खूंटी की टीम ने मारी बाजी
खूंटी: 77वें स्वतंत्रता दिवस पर कर्रा के बिरसा मेमोरियल क्लब गोबिंदपुर के सौजन्य से दो दिवसीय मनी प्राइज फूटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसका गुरुवार को फाइनल मैच हुआ।फाइनल मैच के मुख्य अतिथि जिला झामुमो सोशल मीडिया प्रभारी राहुल केसरी एवं विशिष्ट अतिथि कर्रा झामुमो कार्यकारी अध्यक्ष विनोद उरांव लापुंग प्रखंड, प्रमुख कंचन उरांव,समाजसेवी सुशील कांडूलना मंच उपस्थित हुए। फाइनल मैच सोनू ब्रदर्स खूंटी और विक्की ब्रदर्स बानो के बीच में खेला गया। जिसमें प्लेंटी शूटआउट के माध्यम से सोनू ब्रदर्स खूंटी की टीम विजय रही। विजेता सोनू ब्रदर्स खूंटी के टीम को ₹50000(पचास हजार )नगदी प्राइज मुख्य अतिथि राहुल केसरी के द्वारा दिया गया।वहीं उपविजेता विक्की ब्रदर्स बानो की टीम को ₹30000 नगद पुरस्कार विनोद उरांव के द्वारा दिया गया। तीसरा पुरस्कार संदीप ब्रदर्स की टीम को 7000 नगद पुरस्कार कंचन उरांव के द्वारा दिया गया। चौथा पुरस्कार एमसीए खूंटी 7000 नगद पुरस्कार सुशील कंडुलना के द्वारा दिया गया। टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया। बेहतरीन मैच का आयोजन करने के लिए बिरसा मेमोरियल क्लब कमेटी के मेंबर एवं जितने भी आए हुए ग्रामीण एवं टूर्नामेंट का भाग लिए हुए सभी खिलाड़ियों को राहुल केसरी ने धन्यवाद शुभकामना दिया।मैच का मंच संचालन अनुज हेमरोम और बिपुल लकड़ा ने किया। इस अवसर पर झामुमो नेता नमजन होरो,समाज सेवी सुशील कंडुलना,लापुंग प्रमुख कंचन उराँव,दिलवर बारला,मुन्ना हेरेन्ज,अनुज हेमरोम, लाला होरो, विपुल लकड़ा, नरेश नायक, शिमोन होरो,विकसल सुरीन, सुशील भेंगरा,अमर गुप्ता,असित लकड़ा,आशीष केरकेट्टा,बैजू सुरीन,बैजु लोहरा, मनशीद होरो, एजस लकड़ा, इरफान अंसारी, शिशिर हेमरोम, पवन , अनमोल डंग,अशोक डाग,सयून होरो,अंकित बरला संदीप आईन्द, एवं BMC गोविन्दपुर कमिटी के सभी सदस्य मौजूद थे।

