दो बाइक की आपस में हुई टक्कर, एक बाइक सवार की मौत
palamu: छतरपुर थाना क्षेत्र के खाटीन निवासी सुबोध मिश्रा(47) का मसीहानी में मोटरसाइकिल से छतरपुर आने क्रम में NH 98 सड़क दुर्घटना में घायल हो गए जिन्हें छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया जहां उनकी मौत हो गई।

