कोटा में एक ही दिन तीन छात्रों की आत्महत्या, दो बिहार के

पटना : राजस्थान के कोटा में एक ही दिन में तीन छात्रों की आत्महत्या के खबर से सनसनी फैल गई। इनमें एक छात्र मध्य प्रदेश तो दो बिहार का रहने वाला था। मध्य प्रदेश के छात्र ने कुन्हाड़ी के हास्टल में आत्महत्या की। वहीं, बिहार के रहने वाले दो छात्रों का शव कोटा के तलवंडी इलाके में स्थित एक ही हास्टल के अलग-अलग कमरों में मिला। कोचिंग ले रहे तीनों छात्रों की उम्र करीब 17-17 साल थी।
जानकारी के मुताबिक, बिहार के सुपौल निवासी अंकुश यादव और गया निवासी उज्ज्वल तलवंडी स्थित निजी हास्टल कृष्ण कुंज में रह रहे थे। अंकुश मेडिकल प्रवेश परीक्षा और उज्ज्वल आइआइटी की तैयारी कर रहा था। सोमवार दिन में 11 बजे तक अंकुश अपने कमरे से नहीं निकला तो उसके दोस्त प्रिंस ने उसे मोबाइल पर फोन किया। काफी देर बाद भी जवाब न मिलने पर प्रिंस कमरे पर पहुंचा। कमरा अंदर से बंद था। उसने खिड़की से देखा तो अंकुश फंदे पर लटका था। अंकुश के दोस्तों ने बताया कि वह अवकाश के बाद 15 दिन पहले ही कोटा आया था।
वहीं, इसी बीच इसी हास्टल में रहने वाले उज्ज्वल के अपने कमरे में फंदा लगाने की सूचना से हड़कंप मच गया। उज्ज्वल की बहन भी कोटा के एक अन्य हास्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी। वहीं मध्य प्रदेश निवासी छात्र प्रणव वर्मा ने दूसरे हॉस्टल में चूहे मारने की दवा खाकर आत्महत्या कर ली।
कोटा पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। तीनों छात्रों के परिजन, कोचिंग सेंटर और हॉस्टल संचालकों से भी पूछताछ कर आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *