न्याय के मंदिर में हमेशा सच की जीत होती है: राजेश कच्छप
रांची: कोलकाता कैश कांड में झारखंड हाईकोर्ट से तीनों विधायकों को बड़ी राहत मिली है. न्यायाधीश एस चंद्रशेखर की अदालत ने राजधानी रांची के अरगोड़ा थाने में दर्ज जीरो एफआईआर को विधि सम्मत नहीं बताते हुए निरस्त कर दिया. साथ ही विधायकों की याचिका स्वीकृत कर दी.
इस मामले की सुनवाई 24 फरवरी को हुई थी और अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था
वहीं कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप ने न्यायालय के फैसले पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सच्चाई को जीत हुई है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने पार्टी और सरकार को गुमराह किया गया है। वह व्यक्तिगत लाभ के लिए किया गया है। मैं पार्टी का निष्ठावान सिपाही हूं,पार्टी के लिए काम करता हूं और रहूंगा। न्यायालय पर मुझे पूरा भरोसा था। न्याय के मंदिर में हमेशा सच की जीत होती है और इस बार भी सच की जीत हुई है। मैं न्यायालय के पार्टी आभार व्यक्त करता हूं। वही विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि हम लोगों को फंसाया गया था। हम लोग सभी निर्दोष हैं यह न्यायालय का भी फैसला आ गया है।

