सड़क निर्माण के लिए सीमेंट ले जा रहे ट्रक को पीएलएफआई उग्रवादियों ने जलाया , क्षेत्र में दहशत
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के अति नक्सल प्रभावित गुदड़ी प्रखंड अंतर्गत लोढ़ाई-सेरेंगदा सड़क निर्माण कार्य के लिए सीमेंट लेकर जा रहे एक ट्रक को पीएलएफआई उग्रवादियों ने आग के हवाले कर दिया है. इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और सीआरपीएफ की टीम घटना स्थल के लिए रवाना हो गई है. इसे मामले में पश्चिमी सिंहभूम जिला के एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि गाड़ी जलाने की सूचना मिली है, लेकिन गाड़ी किसने जलाई है इसकी जांच की जा रही है. पुलिस घटना स्थल के लिए रवाना हो गई है.
लोढाई से सेरेंगदा तक सड़क निर्माण का कार्य रांची के ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है. रविवार की शाम सड़क निर्माण के लिए ट्रैक से सीमेंट ले जाया जा रहा था. तभी गुदड़ी प्रखंड के बुरुगोईलकेरा गांव के समीप 10 से 12 पीएलएफआई उग्रवादियों ने ट्रक को रोका और चालक को भगा दिया. उसके बाद ट्रक में आग लगा दी गई.