सड़क पर खड़ी लोडेड गाड़ियों से सबको परेशानी

गणादेश बथनाहा: रेलवे स्टेशन परिसर में मालगोदाम बनने से एक तरफ माल की आवाजाही में सुविधा हो रही तो वहीं दूसरी तरफ आमजनों को असुविधा का भी सामना करना पड़ रहा है। फारबिसगंज जोगबनी मुख्य मार्ग होने के कारण यह व्यस्त मार्ग है। यहां से दो चक्का से लेकर सोलह या अधिक चक्का वाहन सतत आते जाते रहते हैं। किन्तु जब ट्रैक पर मालगाड़ी खड़ी होती है तो वस्तुओं का लोड और अनलोड प्रक्रिया के कारण सड़क पर ट्रैक्टर ट्राली और ट्रक का लम्बी कतार घंटों लगी रहती है। सड़क के दोनों तरफ की लंबी कतार के कारण आवागमन में भारी परेशानी उठानी पड़ती है।अगर थोड़ी भी असावधानी हुई तो आकस्मिक दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। माल ढोने वाले वाहन चालकों को केवल अपने माल लोड करने अथवा अनलोड करने से मतलब रहती है। प्रशासन और रेलवे की यह अनदेखी किसी बेकसूर की जिंदगी पर भारी पड़ सकती है। जब माल गोदाम की ओर लेकर ट्रैक्टर निकलती है तो सम्पूर्ण रोड पर जाम भी लग जाना यह आम बात है। अभी तो जोगबनी फारबिसगंज बायपास फोरलेन सड़क पूरी तरह से तैयार नहीं हुई है लेकिन बाद के समय में माल ढोवन संबंधी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो बहुत बड़ी परेशानी खडा करेगा जब यह अंतर्राष्ट्रीय मार्ग व्यस्ततम मार्गों में से एक हो जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *