डाडीकलां गोलीकांड में शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
कर्णपुरा बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले बड़कागांव डाडीकलां में 1 अक्टूबर 2016 को डाडीकलां गोलीकांड में शहीद चार युवकों की श्रद्धांजलि शनिवार को दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ मिथिलेश कुमार दांगी एवं संचालन डाडीकला मुखिया मोहम्मद इलियास अंसारी ने की। गोलीकांड में मेहताब आलम, रंजन कुमार दास, पवन कुमार साव और अभिषेक राय शहीद हुए थे। श्रद्धांजलि सभा का आयोजन 2017 से लगातार अब तक की जा रही है। श्रद्धांजलि सभा में सर्वप्रथम मुख्य अतिथियों एवं शहीदों के परिवार वालों के द्वारा तस्वीर पर माला एवं फूल अर्पित की गई। मौके पर उपस्थित अतिथियों ने एनटीपीसी एवं उसके सहयोगी कंपनी त्रिवेणी सैनिक पर जमकर हमला बोला। प्रमुख फुलवा देवी, डॉ मिथिलेश कुमार दांगी, मोहम्मद इलियास अंसारी, अधिवक्ता अनुरोध कुमार, दीपक कुमार दास, दिलेश्वर महतो, कैलाश साव, पंचायत समिति सदस्य मोहम्मद फयूम, मोहम्मद इब्राहिम, गोंदलपूरा मुखिया वासुदेव यादव, चेपाकला मुखिया अनिकेत कुमार नायक, रामचंद्र साव, मोहम्मद सद्दाम, मोहम्मद मुख्तार, मो यूनुस, मो अब्दुल, अजीज कुमार, भुनेश्वर महतो, राजेंद्र महतो, राजेश राम, योगेंद्र भुइंया, इंद्रदेव राम, मानवाधिकार कार्यकर्ता बुधन भुइयां, हेमंत भुइंया, मो सरगुलाम, दाऊद अली, सोनिया देवी, गीता देवी, मेहरून्निसा इत्यादि सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थें।

