रंगकर्मी कामरेड उमेश नजीर की पहली पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
रांची :भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी राज्य कार्यालय अल्बर्ट एक्का चौक रांची में आयोजित की गई।
भाकपा राज्य परिषद के सक्रिय सदस्य एवं प्रगतिशील लेखक चिंतक कामरेड उमेश नजीर सुदूरवर्ती इलाके डाल्टनगंज पलामू से चलकर आईएसम धनबाद में शैक्षणिक कार्यों का निर्वहन करते हुए असंगठित दिहाड़ी मजदूर एवं बंजारों के बीच काम करने वाले लाल झंडे के सिपाही झारखंड के खान खनिज एवं आदिवासी मूलवासी यों के हक अधिकार के लिए अपने लेखनी के माध्यम से समाज के लोगों को निरंतर आवाज पहुचाने का काम करते थे। रांची राजधानी से लेकर देश की राजधानी दिल्ली तक में रंगकर्मी के रूप में नाटक प्रस्तुति एवं गीत संगीत के माध्यम से भी अपनी प्रस्तुति किया
करते थे ।कामरेड उमेश नजीर covid 19 के दौरान निस्वार्थ भाव से गरीबों की सेवा करना एवं अस्पतालों में लोगों को बेड और दवाई उपलब्ध कराना इनकी खाशियत थी इसी दौरान वे कोरोना बीमारी से ग्रसित हुवे
इस सभा श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सहायक सचिव महेंद्र पाठक ने कहा कि नजीर के निधन से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के अपूर्णीय क्षति हुई है। जिसे हमें भरना आसान नहीं होगा। लेकिन उनके बताए रास्ते पर चलकर पार्टी को और उनके सिद्धांत को मजबूत बनाया जाएगा। कार्यालय सचिव सह जिला मंत्री अजय सिंह ने कहा कि कामरेड नजीर बहुयामी प्रतिभा के धनी व्यक्ति एक सच्चा मार्क्सवादी चिंतक, कलम के सिपाही एवं रंगकर्मी के रूप में अपनी पहचान को पूरे राज्य में बनाया कामरेड नजीर का असमय जाना पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी उसके अधूरे सपनो को पूरा कर सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस श्रद्धांजलि सभा मे मुख्य रूप से भुबनेश्वर केवट राजद के वरीय उपाध्यक्ष राजेश यादव,वरिष्ठ पत्रकार गौतम चौधरी,कलाम रशीदी फरजाना फारुखी चुम्मूउरांव,श्यामल मल्लिक मनोज ठाकुर,विजय मिश्रा, आलोक कुजूर,सुशांतो मुखर्जी, जीत गुप्ता, गौरव चौधरी ,नागों चौधरी ,पॉवेल कुमार सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए।