रांची बंद के पूर्व संध्या पर आदिवासी संगठनों ने मशाल जुलूस निकाला,22 को बंद का ऐलान
रांची : सिरम टोली सरना स्थल बचाओ मोर्चा के तत्वावधान में विभिन्न आदिवासी संगठनों ने 22 मार्च के संपूर्ण रांची बंद को लेकर विशाल मशाल जुलूस निकाला, जो मेन रोड के जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम से निकल कर अल्बर्ट एक्का चौक में समाप्त हुआ। सभी आदिवासी संगठनों के अगुवाओं और विभिन्न गांवों के सरना समितियों ने एक स्वर में कहा कि कल का संपूर्ण रांची बंद ऐतिहासिक होगा। विभिन्न चौक चौराहों पर आदिवासी समाज के लोग अपनी पारंपरिक वेशभूषा में सरना झंडा और तख्तियों के साथ अपनी मांगों को लेकर सड़क पर चक्का जाम करेंगे। सभी ने यह भी निर्णय लिया कि 22 मार्च अर्थात कल की बंदी में कोई भी गिरफ्तारी नहीं देंगे और ना ही प्रशासन जबरन किसी को गिरफ्तार कर सकती है, क्योंकि आदिवासी समाज यह बंदी शांति पूर्वक एवंव लोकतांत्रिक ढंग से करेगी। प्रशासन के लोग जबरन आंदोलन कारियों को उकसाने का प्रयास ना करें। सभी सामाजिक धार्मिक आदिवासी संगठनों ने यह अपील की है कि, सभी दुकानदार संघ, बस – ट्रक, टेम्पो रिक्शा, टुक-टुक चालक संघों से निवेदन है कि बंद को समर्थन करें। आम जनता से अपील किया गया है कि बेवजह लोग घरों से गाड़ियां लेकर ना निकलें और स्कूल और कॉलेज एसोसिएशन से भी अपील है कि बंद को समर्थन देते हुए एक दिन अपने स्कूलों को बंद करें।

